Today i.e. on Thursday, the match between Australia vs Sri Lanka is to be played in the T20 World Cup. Both the teams are coming after winning their last match, so even today both these teams would like to continue their victorious chariot. But before this match, Australia's all-rounder Marcus Stoinis has made a big disclosure about former Indian captain Mahendra Singh Dhoni. Marcus Stoinis talks about the conversation between him and Dhoni that made him feel happy and humiliated at the same time.
आज यानी की गुरुवार को टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया बनाम श्री लंका के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीत कर आ रही है तो ऐसे में आज भी ये दोनों ही टीमें अपना विजय-रथ जारी रखना चाहेंगी। मगर आज इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑल-राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ले कर एक बड़ा खुलासा किया है। मार्कस स्टोइनिस ने उनके और धोनी के बीच हुई बातचित का के बारे में बताया है जिसने उन्हें एक ही समय में खुश और अपमानित महसूस कराया था।
#T20WorldCup2021 #MarcusStoinis #MSDhoni